सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद होने से दबाव में विद्यार्थी

मधुबनी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद होने और 12वीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:41 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद होने से दबाव में विद्यार्थी
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद होने से दबाव में विद्यार्थी

मधुबनी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद होने और 12वीं की परीक्षा टलने का प्रतिभावान विद्यार्थी दबाव में आ गए है। हालांकि परीक्षा की तैयारी में पीछे रहने वाले विद्यार्थी अपनी तैयारी पूरी करने के लिए इसे एक मौका मान रहे है। 12वीं के एक परीक्षार्थी पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा टलने से अब तक की तैयारी पर पानी फिरता लग रहा है। परीक्षा में लेट होने से तैयारी रिजल्ट पर असर पड़ता है। रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. आरएस पांडेय ने कहा कि उनके स्कूल से बड़ी संख्या में सीबीएसई 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे। लेकिन तत्काल परीक्षा स्थगित होने से विद्यार्थियों को निराशा हुई है।

--------------

परीक्षा रुकने से विद्यार्थियों का टूटता मनोबल :

मनोविज्ञान के शिक्षक व जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द होने 12वीं की परीक्षा फिलहाल टल जाने अच्छी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों पर दबाव बढ़ जाता है। उनका मनोबल टूटता है। हालांकि वर्तमान परिस्थिति में सीबीएसई 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी निरंतर बेहतर बनाना चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की कमी को दूर किया जा सके। वहीं मनोविज्ञान के शिक्षक अल्पना शालिनी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी में पीछे रहने वाले छात्रों को परीक्षा रद्द होने पर निश्चित रूप से अपनी तैयारी पूरी करने का एक मौका माना जा सकता है। परीक्षार्थियों को इस समय का भरपूर लाभ उठाते हुए तैयारी बेहतर कर लेना चाहिए। वहीं, महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार दास ने बताया कि परीक्षा रद्द होने से निश्चित रूप से प्रतिभावान विद्यार्थियों पर बड़ा असर पड़ता है। उन्हें एक साल पीछे होने की चिता सताती है। अध्ययन की अगली तैयारी पर ब्रेक लग जाता है। हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को अपनी स्थिति और मजबूत कर लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी