सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ मुखिया ने थाने में की शिकायत

मधुबनी। पंचायत चुनाव निकट आते ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अमर्यादित एवं जाति सूचक भाषाओं क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:50 PM (IST)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ मुखिया ने थाने में की शिकायत
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ मुखिया ने थाने में की शिकायत

मधुबनी। पंचायत चुनाव निकट आते ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अमर्यादित एवं जाति सूचक भाषाओं का उपयोग होने लगा है। इसी तरह की अमर्यादित व अपमान जनक सोशल मिडिया पोस्टों से तंग आकर सरिसब पाही पश्चिमी के मुखिया राम बहादुर चौधरी ने पंडौल थाना में शिकायत की है। पंडौल थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत करते हुए उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर सरिसब पाही व अयाची नगर सरिसब नामक फेसबुक आईडी से फेसबुक व वाट्सएप पर जातिसूचक, अपशब्द सहित अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं। जिससे पंचायत में अशांति व तनाव का माहौल बन रहा है। ऐसे में पंचायत में उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस तरह के पोस्ट से किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए उन्होंने उक्त संबंध में पंडौल थाना में लिखित शिकायत की है। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि सरिसब पाही पश्चिमी के मुखिया राम बहादुर चौधरी के द्वारा दो फेसबुक आईडी सरिसब पाही व अयाची नगर सरिसब के विरुद्ध शिकायत की गई है। इस तरह के अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल अपराध के दायरे में आते हैं। उक्त दोनों आईडी के यूजर व उससे संबंधित व्यक्तियों की पहचान के लिए सोशल सेल व टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है। बहुत जल्द उनकी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जिससे यह मालूम हो जाएगा कि उक्त दोनों आईडी कौन, किस सिस्टम से और कहां-कहां से चला रहे हैं। तदुपरांत उन लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी