चुनावी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर दो शिक्षकों से शोकॉज

मधुबनी। विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे ईवीएम-वीवीपैट हैंड्स ऑन ट्रेनिग से अनुपस्थित रहने पर मधुबनी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने दो शिक्षकों से जवाब तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:19 PM (IST)
चुनावी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर दो शिक्षकों से  शोकॉज
चुनावी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर दो शिक्षकों से शोकॉज

मधुबनी। विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे ईवीएम-वीवीपैट हैंड्स ऑन ट्रेनिग से अनुपस्थित रहने पर मधुबनी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने दो शिक्षकों से जवाब तलब किया है। जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, उनमें रहिका प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय, माड़र के सहायक शिक्षक उमेश कुमार एवं मध्य विद्यालय बसौली के शारीरिक शिक्षक कंचन कुमार झा शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने उक्त दोनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने, लापरवाही बरतने एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के कारण निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। पत्र में कहा गया है कि जिला मुख्यालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय के पास नवनिर्मित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाऊस के हॉल में मधुबनी विधान सभा स्तर पर मतदान कर्मियों को ईवीएम-वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में आठ एवं नौ सितंबर को द्वितीय पाली में शामिल होना था, लेकिन पूर्व में सूचना देने के बाद भी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। इस प्रकार निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहकर बाधा उत्पन्न करने का कृत्य किया गया है। सदर एसडीओ ने उक्त दोनों शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए भी पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी