माले प्रखंड सचिव पर किया गया केस वापस हो

मधुबनी। भाकपा माले बेनीपट्टी प्रखंड कमेटी के द्वारा माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित को झुठे मुकदमे से नाम हटाने एवं अकौर के उपेंद्र सदा पर हुए हमले के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेनीपट्टी थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:33 PM (IST)
माले प्रखंड सचिव पर किया गया केस वापस हो
माले प्रखंड सचिव पर किया गया केस वापस हो

मधुबनी। भाकपा माले बेनीपट्टी प्रखंड कमेटी के द्वारा माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित को झुठे मुकदमे से नाम हटाने एवं अकौर के उपेंद्र सदा पर हुए हमले के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेनीपट्टी थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकपा माले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उगना चौक संसारी पोखर के निकट से सड़क पर नारेबाजी करते हुए थाना के मुख्य गेट पर पहुंच पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया। पुलिस के द्वारा थाना का मुख्य गेट बंद किए जाने से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी, पुपरी, मुख्य मार्ग के बेनीपट्टी थाना के निकट मुख्य गेट के पास सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर भाकपा माले के अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बेनीपट्टी थाना व सामंती जमींदार एवं लठैत के सांठ गांठ से प्रखंड में भूदानी जमीन के पर्चाधारियों को जमीन से बेदखल करने का अभियान चला रखा है। भाकपा माले किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 117/20 में माले प्रखंड सचिव श्यान पंडित का नाम देकर झुठे मुकदमे में फंसाया गया है जहां प्रशासन माले सचिव का नाम हटाए। भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य मदन चन्द्र झा, सोनधारी राम, वीरबल दास, राम विनय पासवान, चन्देश्वर पासवान, भोगी सदाय, तेतर पासवान, रूदल पासवान, कामेश्वर राम, शिवु राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी