मधुबनी लोकसभा सीट से दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

मधुबनी। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पांचवें चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन के दूसरे दिन गुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 11:58 PM (IST)
मधुबनी लोकसभा सीट से दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
मधुबनी लोकसभा सीट से दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

मधुबनी। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पांचवें चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया। इसी के साथ इस लोकसभा क्षेत्र में नामांकन का खाता खुल गया। अब तक इस क्षेत्र से केवल एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया है। भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के समक्ष समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। जबकि छह मई को मतदान एवं 23 मई को मतगणना कराई जाएगी। मधुबनी लोस क्षेत्र से नामांकन के लिए इनलोगों ने कटाया एनआर : हालांकि इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए अब तक कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है। नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार को जिन छह लोगों ने एनआर कटाया, उसमें दरभंगा जिले के पैगंबरपुर निवासी एवं विकास इंसाफ पार्टी उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह, दरभंगा जिले के बंगलागढ़ फकिराना निवासी एवं विकासशील इंसान पार्टी उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे, दिल्ली के द्वारका थाना क्षेत्र निवासी सतीश चन्द्र झा एवं पूर्वांचल जनता पार्टी-सेक्युलर सतीश चन्द्र झा, स्टेशन रोड मधुबनी निवासी व निर्दलीय उम्मीदवार राजू कुमार राज, मुजफ्फरपुर जिला के मुरादपुर दुल्लाह निवासी एवं राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी उम्मीदवार सुभाष चन्द्र झा तथा पंडौल थाना क्षेत्र के तेतराहा निवासी एवं वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल उम्मीदवार राम स्वरुप भारती शामिल हैं। जबकि बुधवार को इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए सात उम्मीदवारों ने एनआर कटाया था। एनआर कटाने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद भी शामिल हैं। भारतीय मोमीन फ्रंट पार्टी उम्मीदवार नजीर अहमद अंसारी, भारतीय मित्र पार्टी उम्मीदवार धनेश्वर महतो, बहुजन मुक्ति पार्टी उम्मीदवार रंजित कुमार, जागो हिन्दुस्तान पार्टी उम्मीदवार सुगौना चपाही निवासी विद्यासागर मंडल, भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अशोक कुमार यादव तथा स्वतंत्र उम्मीदवार मृत्युंजय झा ने बुधवार को ही एनआर कटाया था। एनआर कटाने वाले 13 लोगों में से केवल भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव द्वारा ही अभी नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध : मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजामात किया है। समाहरणालय पथ पर जगह-जगह ड्राप गेट की व्यवस्था कर दो पहिया समेत अन्य वाहनों के परिचालन को नामांकन अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी