बसैठ पंचायत का वार्ड 14 ओडीएफ घोषित

लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के बेनीपट्टी बसैठ पंचायत के बसैठ गांव में वार्ड नंबर 14 को शौच से मुक्त कर ओडीएफ घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:57 PM (IST)
बसैठ पंचायत का वार्ड 14 ओडीएफ घोषित
बसैठ पंचायत का वार्ड 14 ओडीएफ घोषित

मधुबनी। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के बेनीपट्टी बसैठ पंचायत के बसैठ गांव में वार्ड नंबर 14 को शौच से मुक्त कर ओडीएफ घोषित किया गया। बीडीओ मनोज कुमार, बसैठ पंचायत के मुखिया सुनीता चौधरी, सीओ पुरेन्द्र कुमार ¨सह, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, डा. सुमन कुमार, वार्ड सदस्य मो. फिरोज, समन्वयक सुरेन्द्र प्रधान, पसस संतोष कुमार चौधरी, ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 14 को ओडीएफ घोषित किया। इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौच से मुक्त को लेकर व्यापक कार्य योजना के तहत शौचालय के निर्माण कराया जा रहा है। बसैठ पंचायत के वार्ड नंबर 14 को ओडीएफ घोषित किया गया है। वार्ड सदस्य मो. फिरोज ने ओडीएफ घोषित होने पर अपनी ओर से बीडीओ को प्रमाण पत्र सौंपा । कार्यक्रम में सीओ पुरेन्द्र कुमार ¨सह ने कहा कि स्वच्छता व शौचालय स्वास्थ्य से जूड़ा हुआ है। जहां हर घर में शौचालय के निर्माण को लेकर सरकार 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है। शौचालय निर्माण को लेकर गांवों में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। प्रशासन शौचालय निर्माण व ओडीएफ को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

इस अवसर पर मुखिया सुनीता चौधरी, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, वार्ड सदस्य मो. फिरोज, डा. सुमन कुमार, पसस संतोष कुमार चौधरी, फिरन चौधरी, मो. शाहिद, आनंद मोहन चौधरी, अब्दुल कयूम, उपमुखिया रामचन्द्र मंडल सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी