समग्र शिक्षा अभियान के तहत निजी विद्यालयों को हर संभव सहयोग

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस खंगारैठा स्थित ज्ञानगंगा विद्या मंदिर में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के द्वारा अनुमंडल स्तरीय निजी विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य का मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 10:06 PM (IST)
समग्र शिक्षा अभियान के तहत निजी विद्यालयों को हर संभव सहयोग
समग्र शिक्षा अभियान के तहत निजी विद्यालयों को हर संभव सहयोग

मधुबनी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस खंगारैठा स्थित ज्ञानगंगा विद्या मंदिर में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के द्वारा अनुमंडल स्तरीय निजी विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवानंद झा ने की। समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी हुलास राम, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ब्रह्मादेव यादव, सचिव गुड्डू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार समग्र शिक्षा अभियान के तहत निजी विद्यालय को हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने प्रस्वीकृति सभी निजी विद्यालय के संचालकों से सरकार के निर्देश के आलोक में कक्षा एक में 25प्रतिशत नामांकन लेने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार, वाहन अधिनियम, जीरो से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को खसरा, रूबेला का टीका दिलाने को सफल बनाने को कहा। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले में चल रहे सभी निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति दिलवाना और यू-डायस कोड दिलवाना एसोसिएशन का एक मात्र लक्ष्य है। कहा कि अभी तक जिले में मात्र 271 विद्यालयों की प्रस्वीकृति मिली है। इस अवसर पर सर्व शिक्षा के राजेश कुमार सिन्हा और हुलास राम के हाथों अवकाश प्राप्त शिक्षक उचित नारायण यादव, सूर्यनारायण यादव, राम अधिकारी यादव व शिवशंकर राय को सम्मानित किया गया। वहीं आगत अतिथियों को पाग-दुपटा एवं माला से स्वागत की गई। कार्यक्रम को सचिव गुड्डू ¨सह, किशोर कुमार, संजीव कुमार झा, ब्रह्मदेव यादव, श्रवण महतो, नीतीश कुमार, श्याम कुमार, नागेंद्र यादव, दिलीप कुमार झा, विजयचंद्र घोष आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी