भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में रहें प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी

मधुबनी। सरस्वती पूजा बुधवार को वामपंथी दलों व अन्य विरोधी दलों का प्रस्तावित भारत बंद मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाओं एवं भूमि विवाद को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को डीआरडीए सभागार में डीएम एसके अशोक एवं एसपी डॉ. सत्य प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:59 PM (IST)
भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में रहें प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी
भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में रहें प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी

मधुबनी। सरस्वती पूजा, बुधवार को वामपंथी दलों व अन्य विरोधी दलों का प्रस्तावित भारत बंद, मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षाओं एवं भूमि विवाद को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को डीआरडीए सभागार में डीएम एसके अशोक एवं एसपी डॉ. सत्य प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।

इस बैठक में डीएम ने प्रस्तावित भारत बंद पर हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने का सख्त निर्देश प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया। बंद के दौरान उपद्रव फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया। भारत बंद के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर भी विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। जबरन चंदा वसूली एवं अश्लील गानों पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बिना अनुज्ञप्ति लिए विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। मूर्ति विसर्जन तक निर्धारित प्रतिनियुक्त स्थल पर डटे रहने का निर्देश दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

असामाजिक तत्वों की भी पहचान कर कार्रवाई करने को कहा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने व अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 03 से 13 फरवरी तक चलेगी। जिसमें लगभग 45,117 छात्र-छात्राएं 67 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। वहीं मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली जाएगी। 66 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 61049 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। बैठक में डीडीसी अजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, बेनीपट्टी के एसडीओ मुकेश रंजन, फुलपरास के एसडीओ गणेश कुमार, सदर एसडीपीओ कामिनी बाला, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्षों आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी