सड़क निर्माण में हो गुणवत्ता का पालन

मधुबनी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 57 खोपा से वाया फुलपरास के बेलहा होते हुए खुटौना के कुशमार तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद रामप्रीत मंडल एवं विधायक गुलजार देवी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 11:04 PM (IST)
सड़क निर्माण में हो गुणवत्ता का पालन
सड़क निर्माण में हो गुणवत्ता का पालन

मधुबनी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 57 खोपा से वाया फुलपरास के बेलहा होते हुए खुटौना के कुशमार तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद रामप्रीत मंडल एवं विधायक गुलजार देवी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया। तीन प्रखंड को जोड़ने वाली 15.78 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क की प्राक्कलन राशि सात करोड़ अठानवे लाख उन्नीस हजार छह सौ नवासी रुपया है। तदुपरांत प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंदेश्वर यादव की अध्यक्षता में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री मंडल ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नही करने की बात कही। कहा कि अगर अनियमितता की शिकायत मिली तो मैं मामले को संसद में उठाऊंगा। आगे उन्होंने कहा कि फुलपरास में जल्द ही 14 और प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।विधायक गुलजार देवी ने लोगों से तत्तपर होकर सड़क निर्माण करवाने की आग्रह की है। कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में गली गली को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है। समारोह में जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह मुखिया संतोष कुमार सिंह,प्रखंड जदयू अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मंडल,अशोक कुंवर,जिला पार्षद वंदना देवी,सुभाष सिंह,राघव कुमार सिंह,प्रवेश बनैता,पूर्व मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,वीरबहादुर राय, मनीष कुमार,मोहन सदाय,महेश यादव,अधिकलाल मंडल सहित गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी