88 किलो काली मिर्च जब्त

मधवापुर सीमा पर तैनात एसएसबी कैम्प बिहारी के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम सीमा पर विशेष गश्ती के दौरान नेपाल से बाइक पर लाद कर लाई जा रही 88 किलो काली मिर्च समेत एक बाइक जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 12:28 AM (IST)
88 किलो काली मिर्च जब्त
88 किलो काली मिर्च जब्त

मधुबनी । मधवापुर सीमा पर तैनात एसएसबी कैम्प बिहारी के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम सीमा पर विशेष गश्ती के दौरान नेपाल से बाइक पर लाद कर लाई जा रही 88 किलो काली मिर्च समेत एक बाइक जब्त किया। इस दौरान जवानों ने बाइक चालक नेपाली धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिला के मटिहानी गांव निवासी सरोज साह के रूप में की गई है। मधवापुर एसएसबी कैम्प प्रभारी सब इंस्पेक्टर मदन सिंह ने बताया कि एसएसबी कैम्प बिहारी के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने सीमा पीलर संख्या 294/54 से डेढ़ किलो मीटर भारतीय क्षेत्र में विशेष गश्ती के दौरान धंधेबाज नेपाल से बाइक पर तीन बोरी काली मिर्च लेकर सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र की ओर आ रहा था। जवानों ने बाइक को रोककर तलाशी ली इस दौरान तीन बोरी में 88 किलो चाइनीज काली मिर्च समेत बाइक जब्त किया। और एक नेपाली धंधेबाज को पकड़ा। काली मिर्च, बाइक समेत धंधेबाज को पिपरौन कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया। गश्ती दल में पांच जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी