गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा अनुमंडल प्रशासन

मधुबनी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी अनुमंडल प्रशासन ने प्रारंभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:35 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा अनुमंडल प्रशासन
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा अनुमंडल प्रशासन

मधुबनी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी अनुमंडल प्रशासन ने प्रारंभ कर दी है। इसको लेकर शनिवार को एसडीओ प्रकोष्ठ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कई विद्यालय के शिक्षक संग बैठक आयोजित की गई। बैठक मे एसडीओ ने व्यवस्था दी कि मुख्य समारोह प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस बार परेड में विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल नहीं होंगे। परेड में सिर्फ पुलिस के जवान ही शामिल होंगे, जिसकी व्यवस्था झंझारपुर के थानाध्यक्ष करेंगे। झंडोत्तोलन का प्रारंभ एसडीओ के सरकारी आवास से होगा। उसके बाद शहीद पूरन पंचानन स्मारक झंझारपुर आरएस, अनमंडल कार्यालय एवं अन्य जगहों पर होगा। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान की जिम्मेदारी पार्वती लक्ष्मी प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं पर दी गई है। सरकारी व प्राईवेट विद्यालय के छात्र-छात्रा झांकी नहीं निकालेंगे। सिर्फ सरकारी विभाग आईसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत एवं मनरेगा ही इस बार झांकी निकाल सकेंगे। 21 जनवरी तक झांकी का थीम संबंधित विभाग को अनुमंडल कार्यालय में जमा करना है। बैठक में डीएसपी आशीष आनंद, डीसीएलआर सुधीर कुमार सिंहा, बीआरपी अरुण कुमार, नगर पंचायत के कनीय अभियंता, सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य मौजूद थे। मुख्य समारोह में उद्घोषक का कार्यभार सोहेल अख्तर को दिया गया है। यह भी फैसला लिया गया कि गणतंत्र दिवस की दोपहर पत्रकार एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन होगा। मुख्य समारोह के परेड व झांकी में शामिल नहीं होंगे स्कूली छात्र-छात्राएं। कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए होगा झंडोत्तोलन समारोह।

chat bot
आपका साथी