बैंक की महिला खाताधारी के खाते से उड़ा डाले 22 हजार

मधुबनी। कलुआही निवासी बैजनाथ सिंह की पत्नी एवं एक निजी बैंक की महिला खाताधारी ग्राहक राजकुमारी सिंह के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने 22 हजार रुपये उड़ा डाले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:02 PM (IST)
बैंक की महिला खाताधारी के खाते से उड़ा डाले 22 हजार
बैंक की महिला खाताधारी के खाते से उड़ा डाले 22 हजार

मधुबनी। कलुआही निवासी बैजनाथ सिंह की पत्नी एवं एक निजी बैंक की महिला खाताधारी ग्राहक राजकुमारी सिंह के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने 22 हजार रुपये उड़ा डाले। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए साइबर अपराध की शिकार उक्त महिला कलुआही थाना, रहिका थाना से लेकर नगर थाना तक का चक्कर लगा चुकीं हैं, लेकिन कथिततौर पर उक्त सभी थाना एक-दूसरे थाना क्षेत्र में घटना होने का कारण बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया है। जिस कारण साइबर अपराध का शिकार उक्त महिला काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला का जितवारपुर स्थित एक निजी बैंक में खाता है। उक्त महिला कलुआही स्थित एक बैंक के एटीएम में राशि निकासी करने गई थी, लेकिन उस एटीएम में राशि नहीं रहने पर कलुआही चौक स्थित एक दूसरे एटीएम से 2,500 रुपये निकासी कर वापस घर लौट गई। घर लौटने पर उसके बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल पर दस हजार रुपये, दस हजार रुपये एवं दो हजार रुपये निकासी किए जाने का तीन बार मैसेज आया। इस प्रकार उसे अपने खाता से कुल 22 हजार रुपये अवैध निकासी कर लिए जाने की जानकारी मैसेज से मिली। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उक्त महिला विभिन्न थानों की चक्कर लगा रही है। लेकिन उक्त तीनों थानों में से कथिततौर पर कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहा है। महिला ने उक्त घटना की सूचना संबंधित बैंक शाखा को भी दे दी है।

chat bot
आपका साथी