विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी

मधुबनी। कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति शाखा, मधुबनी (शहरी) शैलेन्द्र कुमार ने विद्युत ऊर्जा च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jun 2017 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jun 2017 01:48 AM (IST)
विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी
विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी

मधुबनी। कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति शाखा, मधुबनी (शहरी) शैलेन्द्र कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में नगर थाना, मधुबनी में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उसमें भौआड़ा निवासी विक्रम सहनी व सुनील सहनी शामिल हैं। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि एलडी परिसर की जांच हेतु गठित छापामारी दल जब विक्रम सहनी के परिसर में पहुंचा तो पाया कि वे अपने परिसर में चार सीएफएल एवं एक पंखा का उपयोग विद्युत ऊर्जा से कर रहे थे। जबकि इनका विद्युत संबंध 7001.32 रुपये बकाया रहने के कारण बीते 03 मई को ही विच्छेद कर दिया गया था। इस तरह बंद विपत्र पर विद्युत ऊर्जा का अनाधिकृत उपयोग करना विद्युत ऊर्जा की चोरी का द्योतक है। इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी करने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 2,171 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उसके परिसर से मीटर एवं सर्विस तार काटकर जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि इसके बाद जब छापेमारी दल सुनील सहनी के परिसर में पहुंचे तो पाया कि ये अपने परिसर में तीन सीएफएल एवं तीन पंखा का उपयोग विद्युत ऊर्जा से कर रहे हैं। जबकि इनका विद्युत संबंध 13,338.43 रुपये बकाए रहने के कारण बीते 18 अप्रैल को विच्छेद कर विद्युत विपत्र बंद कर दिया गया था। इस तरह बंद विपत्र पर विद्युत ऊर्जा का अनाधिकृत उपयोग करना विद्युत ऊर्जा की चोरी का द्योतक है। इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी करने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 962 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उसके परिसर से मीटर एवं सर्विस तार काटकर जब्त कर लिया गया है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता शैलेन्द्र कुमार, दक्ष श्रमिक उमाकांत भगत, कनीय सारिणी पुरुष अनंत राम, विद्युत आपूर्ति शाखा के मानव बल प्रमोद राम शामिल थे।

chat bot
आपका साथी