नगर पंचायत में 5 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

मधुबनी। झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले निकाय चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:43 AM (IST)
नगर पंचायत में 5 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
नगर पंचायत में 5 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

मधुबनी। झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले निकाय चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को पांच अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। जिसमें वार्ड 10 से रामसुन्दर ठाकुर ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। जबकि वार्ड 12 से छोटन कुजरा, वार्ड 6 से मो. एजाज एवं अमित कुमार नायक और वार्ड 5 से वर्तमान वार्ड पार्षद राजू महतो की पत्नी रेखा देवी द्वारा एक-एक सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। अभी तक नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की सं. 7 हो गया है। इधर इस चुनाव में नाजीर रसीद कटाने वाले लोगों की संख्या धीरे-धीरे शिथिल पड़ता जा रहा है। बीते शनिवार तक जहां 77 संभावित प्रत्याशियों के नाम पर एनआर काटा गया था। वहीं इस संख्या में सोमवार को मात्र 4 लोगों के नाम पर ही एनआर काटा गया है। इस प्रकार अभी तक एनआर कटाने वाले अभ्यर्थियों की कुल 81 है। मालूम हो कि यहां होने वाले 16 वार्डों के चुनाव में अभी तक मात्र वार्ड 9 ही एक ऐसा वार्ड है, जहां से वर्तमान वार्ड पार्षद रामेश्वर मुखिया की पत्नी घुरनी देवी के नाम पर एनआर कटाया गया है। अगर 27 अप्रैल तक इस वार्ड से किसी और अभ्यर्थी द्वारा एनआर कटा कर नामांकन नहीं किया जाता तो इस नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक नया इतिहास बन सकता है। सोमवार को एनआर कटाने वाले लोगों में वार्ड 12 से मो. फिरोज अहमद, वार्ड 15 से सीताराम मंडल, वार्ड एक से शीला देवी एवं वार्ड 13 से सिम्पी ¨सह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी