मदरसा पर ग्रामीणों का धरना शुरू

मधुबनी। बाबूबरही के सररा मदना गांव अवस्थित मदरसा इसलाहुल मुस्लेमिन में व्याप्त अनियमितता को लेकर यह

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:43 AM (IST)
मदरसा पर ग्रामीणों का धरना शुरू
मदरसा पर ग्रामीणों का धरना शुरू

मधुबनी। बाबूबरही के सररा मदना गांव अवस्थित मदरसा इसलाहुल मुस्लेमिन में व्याप्त अनियमितता को लेकर यहां सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। आंदोलन को लेकर दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ को सौंपा गया है।

मुख्य मांगें

नियमित पठन पाठन सुनिश्चित हो, महीनों से बंद एमडीएम को मीनू के अनुरूप चालू कराई जाए, वर्ष 2012-13 से आवंटित छात्रवृति, पोषाक व साइकिल मदों की राशि के वितरण का सत्यापन वितरण पंजी व डीसी बिल से कराई जाए। प्रधान मौलवी पर गांव में राजनीतिक शजिश रचने समेत कतिपय अन्य आरोप लगाते सेवा समाप्ति की मांग की गई है।

ये हैं आंदोलनकारी

मो मुस्लिम, फरमूद, इब्राहिम, याकूब, मो. जाबिर अख्तर, समीम हैदर, मुख्तार, ऐयूब, जाकिर, अनवारूल, जमशेद, नूरहसन आदि का नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी