मिथिला पें¨टग को दिया जा रहा बढ़ावा

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद, मधुबनी एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से खुटौना बाजार में संचालित मिथिला

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 12:41 AM (IST)
मिथिला पें¨टग को दिया  जा रहा बढ़ावा

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद, मधुबनी एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से खुटौना बाजार में संचालित मिथिला पें¨टग प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। स्थानीय रामजानकी धर्मशाला में समाजसेवी एवं मिथिला चित्रकलाशैली के जानकार विजयकुमार झा की अध्यक्षता में इस अवसर पर आयोजित समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्राम विकास समिति के सचिव षष्ठिनाथ झा ने प्रशिक्षण के आयोजन में महती भूमिका के लिए एसएसबी मधुबनी एरिया के एओ एसके राय, एसएओ एलएन वैश्य तथा एसएओ उदयप्रकाश की खूब सराहना की। श्री झा ने अपनी संस्था ग्राम विकास परिषद द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों, मिथिलांचल की सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहरों के संरक्षण में इसके प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मिथिला की परंपरागत चित्रकला विश्व में ख्याति प्राप्त कर रही है। एसएसबी के मधुबनी एओ एसके राय ने मिथिला पें¨टग को बढ़ावा देने के लिए ग्राम विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूर्णता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से इसे निरंतर बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी द्वारा समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित किए जाने का भी उल्लेख किया। ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्ठिनाथ झा, एओ एसके राय, एसएओ एलएन वैश्य तथा एसएओ उदय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सविता देवी, रीनू कुमारी, जूली कुमारी, नेहा भारती, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, पूनम कुमारी, अनीसा कुमारी, किरण कुमारी, रेणु तथा सुनैना समेत अन्य प्रतिभागी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी