अनियमितता के विरोध में सड़क जाम

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय को जयनगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:43 PM (IST)
अनियमितता के विरोध में सड़क जाम

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय को जयनगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में संवेदक के द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर आज दूसरे दिन भी बैरा पंचायत के लोगों ने सड़क जाम करते हुए हो-हंगामा किया। बैरा पंचायत के मुखिया बृजकिशोर यादव, धनेश्वर यादव, कारी यादव, सूर्यनारायण यादव, पलटू कामत, प्रदीप सहनी, मुकेश कुमार यादव, प्रमोद यादव, रामफल पासवान, जियाउल रहमान, खुशीलाल यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने संवेदक के द्वारा कार्यस्थल पर से घटिया ईंट ले जाने का विरोध करते हुए विभागीय अभियंता से मामले की जांच पर अड़े थे। मुखिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के तहत बासोपट्टी से सिलकोर होते हुए बैरा कारी यादव के तहत बनाये जा रहे सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण में संवेदक के द्वारा व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है। बार-बार संवेदक एवं विभागीय अभियंता से प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का अनुरोध किये जाने के बाबजूद गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है। जिससे आजिज होकर ग्रामीणों ने चरणवद्ध आंदोलन प्रारंभ किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि छह महिना पहले बनाये गये पुल का पाया क्षतिग्रस्त हो गया है। बावजूद इसके विभागीय अभियंता मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने संवेदक के द्वारा जबरन ईंट ले जा रहे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिया है।

इस बाबत संवेदक उमेश ¨सह ने पूछने पर बताया कि पुल निर्माण के एक महिने के बाद ही पुल पर से गिट्टी लदे भारी ट्रक के गुजर जाने के कारण पुल का पाया क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं कनीय अभियंता सहदेव चैाधरी ने पूछने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी