मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल के लदनियां प्रखंड के खाजेडीह कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. रामकुमार ¨सह ने जिला श

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 11:54 PM (IST)
मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल के लदनियां प्रखंड के खाजेडीह कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. रामकुमार ¨सह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कॉलेज के प्राचार्य पर विभिन्न स्तरों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि इन्टर कॉलेज खाजेडीह के प्राचार्य द्वारा इन्टर के पंजीयन फार्म भरने में प्रत्येक छात्र-छात्रा से पचास रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। अभिभावकों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद अवैध राशि की उगाही की जा रही है। वहीं इन्टर के परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली पन्द्रह हजार रुपये के बदले प्राचार्य द्वारा पांस सौ रुपये की अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। आवेदक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य द्वारिका प्रसाद ¨सह ने पूछने पर आवेदक के आरोप को निराधार बताते हुए इसे कॉलेज की राजनीति से प्रेरित बताया।

chat bot
आपका साथी