बीडीओ के खिलाफ आरोपों के बाबत की पूछताछ

मधुबनी। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड बीडीओ मनोज कुमार राय के खिलाफ उसराही गांव के लोगों द्वारा लग

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 11:41 PM (IST)
बीडीओ के खिलाफ आरोपों  के बाबत की पूछताछ

मधुबनी। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड बीडीओ मनोज कुमार राय के खिलाफ उसराही गांव के लोगों द्वारा लगाए गए आरापों की जांच बुधवार को जिला वरीय समाहरता सर्व नारायण यादव ने पतौना ओपी परिसर में की। पतौना ओपी परिसर में उसराही गांव के इकठ्ठे हुए लोगों से उन्होंने जानकारी ली एवं उनका पक्ष जाना। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं बीडीओ से भी लगे आरोपों के बारे में पूछताछ की। मालूम हो कि उसराही गांव के एक पक्ष के लोगों ने बीडीओ पर फर्जी ऋण देने, प्रशासन के साथ विवाद के एक प्रमुख व्यक्ति को अपनी गाड़ी में घूमाने एवं रास्ता का निर्णय नहीं करने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने का आरोप लगाया था। बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि वे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत मुखिया पति को अपने साथ रखे थे। उनको तरजीह देने का कोई सवाल ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी