पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोकसभा

मधुबनी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम का निधन देश के विद्यार्थी एवं शिक्षा जगत के लिए एक अपुरणीय क्ष

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 11:13 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोकसभा

मधुबनी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम का निधन देश के विद्यार्थी एवं शिक्षा जगत के लिए एक अपुरणीय क्षति है। डा. कलाम के रूप मे हमने आज एक सच्चा देशभक्त, महान वैज्ञानिक, युग²ष्टा एवं राष्ट्रऋषि को खो दिया है। उक्त बातें पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे कलाम का निधन पर अंधरा बाजार में आयोजित एक शोकसभा में श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानाध्यापक अनुठी राम ने कही। वच्चों ने राष्ट्रगान के साथ पूर्व राष्ट्रपति डा. कलाम को श्रद्वांतलि दी। इसमें सीआरसीसी सिहेंश्वर भंडारी, शिक्षक नागेन्द्र, श्रवण, ओबैद, हैदर, सैफुद्धीन, शंभू, मुतुर्जा, चंदेश्वर, शिक्षिका रानी, विभा, शोभा एवं शिक्षा समिति के सदस्य एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी