सूबे में राजनीतिक ऊहापोह की स्थिति : मिश्रा

मधुबनी, संस : पूर्व मंत्री व हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता नीतीश मिश्रा ने कहा कि सूबे म

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 04:11 AM (IST)
सूबे में राजनीतिक ऊहापोह की स्थिति : मिश्रा

मधुबनी, संस : पूर्व मंत्री व हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता नीतीश मिश्रा ने कहा कि सूबे में राजनीतिक उहापोह की स्थिति कायम है। आने वाले दिनों में मोर्चा को राजनीतिक दल का स्वरूप दिया जाएगा। मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे के सभी सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। वे गुरुवार को जिला अतिथिगृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मांझी सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णय समाज के सभी वर्गो के विकास का प्रतीक है। आने वाले किसी भी सरकार को मांझी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को लागू करना पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मांझी सरकार द्वारा शिक्षकों के संदर्भ में लिए गए निर्णय से आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा। सरकार कोई निर्णय तय कर ले तो उसे लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होती। आगामी विधानसभा चुनाव में मांझी सरकार के कार्यो को जनता के बीच ले जाया जाएगा। उन्होंने पटना में आंदोलनरत शिक्षकों पर पुलिसिया कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों से बात करना चाहिए। इस मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे में 15 वर्ष तक जंगल राज के बाद फिर से अराजकता की स्थिति बन गई है। सिद्धांत की बात करने वालों का दोहरा चरित्र सामने आया है। मौके पर कमलेश झा, रंधीर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी