महादलित परिवारों को मिले पांच डिसमल जमीन

मधुबनी, संस : अखिल भारतीय धोबी महासंघ व नागरिक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में मांगों को लेकर सम

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 11:29 PM (IST)
महादलित परिवारों को मिले पांच डिसमल जमीन

मधुबनी, संस : अखिल भारतीय धोबी महासंघ व नागरिक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। धरना बाद एक शिष्टमंडल द्वारा जिला प्रशासन को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में शहर के वार्ड 13 के महाराजगंज स्थित तालाब पर धोबी घाट का निर्माण कराने तथा तालाब को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने व तालाब भिंडा पर रह रहे महादलित परिवारों को पांच डिसमील जमीन मुहैया कराने की मांग की गई है। धरना में प्रदीप साफी, पवन साफी, महेन्द्र साफी, दिलीप साफी, रामदयाल साफी, लालबहादुर सिंह, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, राजू कुमार राज, पंकज कुमार बेलू, अरुण कुमार चौधरी, विजय कुमार ठाकुर, गोपाल साफी, महंथ साफी, रवीन्द्र साफी, नत्थु साफी, लक्ष्मेश्वर साफी, विनोद साफी, महेन्द्र साफी, शंभू साफी, रतन साफी, पवन साफी, रामदयाल साफी, लक्ष्मी साफी, मंजू देवी, अभिषेक कुमार, सपना कुमारी, चांदनी कुमारी, इन्दू कुमारी, गुड़िया देवी सहित अन्य ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी