यहां के सभी निवासी अपने को मैथिल समझें

घोघरडीहा (मधुबनी), संस : प्रखंड के हटनी महादेव स्थान प्रांगण में गुरुवार को मिथिलाचल कोसी विकास समित

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:34 PM (IST)
यहां के सभी निवासी अपने को मैथिल समझें

घोघरडीहा (मधुबनी), संस : प्रखंड के हटनी महादेव स्थान प्रांगण में गुरुवार को मिथिलाचल कोसी विकास समिति के तत्वाधान में मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष शभूनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष ताराकान्त झा, महासचिव जीवनाथ मिश्र और रामनंदन कामत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. बच्चेश्वर झा, कवि गिरिजानंद झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में उपस्थित अतिथि अयोधी यादव, गौरी शकर सुल्तानिया, ललित कुमार केजरीवाल, श्याम सुन्दर पंसारी, सुशील कुमार सर्राफ, डा. बच्चेश्वर झा आदि अतिथियों को पाग- दोपटा से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री मिश्र ने पूरे मिथिलाचल के साथ विशेष रूप से कोसी पीड़ित क्षेत्र की उपेक्षा और पिछड़ेपन का मुद्दा उठाया और संस्था का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं होने की बात पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों के लिए यदि आदोलन करना पड़ेगा तो पीछे नहीं हटेंगे। डॉ. बच्चेश्वर झा ने विद्यापति के व्यक्तिव और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कोसी संदेश के प्रधान संपादक गिरिजानंद झा अर्धनारीश्वर ने मिथिलाचल के सभी निवासी अपने को मैथिल समझें इसकी आवश्यकता बताते हुए कहा कि मारवाड़ी अपने को मैथिल मारवाड़ी कहें। प्रवक्ता लालदेव कामत ने सफाई अभियान, स्वच्छ जल स्वस्थ मिथिला सकरी-निर्मली व लौकहा के अमान परिवर्तन करने आदि अनेकानेक कार्यो के लिए समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके उपरात एक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुमकुम झा, चन्दन झा, कन्हैया झा, अंशु और ज्योति कुमारी ने अपने-अपने गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

chat bot
आपका साथी