तालाब घाट होंगे चकाचक : जटाशंकर

मधुबनी, संस : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि छठ पर्व को लेकर शहर के गंगासागर,

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:34 PM (IST)
तालाब घाट होंगे चकाचक :  जटाशंकर

मधुबनी, संस : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि छठ पर्व को लेकर शहर के गंगासागर, मुरली मनोहर व नप तालाब के अलावा 20 तालाब घाटों को चकाचक किया जाएगा। इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। वे बुधवार को नप कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री झा ने कहा कि तालाब घाटों की सफाई के लिए 125 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएंगे। शहर के विभिन्न तालाबों में डेंजर जोन को चिन्हित किया जाएगा ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। जिस तालाब में पानी ओवरफ्लो हो गया है उसमें पंपिग सेट लगाई जाएगी। श्री झा ने कहा कि गंगासागर तालाब पर पांच मूत्रालय का निर्माण कराया जाएगा। तालाब घाटों पर प्रवेश व निकास द्वार पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है। तालाब घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। लाईट की व्यवस्था पर छठ पूजा समिति के साथ 24 अक्टूबर को नप कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। श्री झा ने बताया कि 24 फील्ड कर्मियों को मोबाईल की सुविधा प्रदान की गई है ताकि शहर के किसी भी हिस्से में गंदगी को दूर करने के लिए शहर वासी मोबाइल पर सूचना दे सकें। मौके पर मुख्य पार्षद खालिद अनवर सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी