उदाकिशुनगंज में अंकेक्षण टीम ने की जनसुनवाई

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने जन सुनवाई की। ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:16 AM (IST)
उदाकिशुनगंज में अंकेक्षण टीम ने की जनसुनवाई
उदाकिशुनगंज में अंकेक्षण टीम ने की जनसुनवाई

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने जन सुनवाई की। ग्रामीण विकास विभाग पटना बिहार के आदेश और मधेपुरा डीएम एवं डीडीसी के निर्देश पर पटना से आई सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्रामसभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को पंचायतस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई के दौरान प्रखंड क्षेत्र के बीड़ी रनपाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिहारपुर परिसर में आवास योजना, मनरेगा योजना, जन वितरण प्रणाली एवं स्वच्छता अभियान सहित अन्य मामलों की सुनवाई जिले से नामित पदाधिकारी के उपस्थिति में की गई। जन सुनवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बीड़ी रणपाल पंचायत के पूर्व आवास सहायक अनिल यादव एवं अभिमन्यु कुमार पर पीएम आवास योजना में भारी धांधली का आरोप लगाया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर भी कम अनाज देकर ज्यादा पैसे लेने का भी आरोप लगाया। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ बिचौलियों के साथ मिलकर पूर्व आवास सहायक अनिल यादव और अभिमन्यु कुमार लाभूकों से मोटे रकम वसूल कर आवास योजना के कई लाभर्थियों को मकान की सभी किश्तों का भुगतान करवा दिया है। इतना ही नहीं तीन ऐसे लाभार्थियों जिसको पूर्व में पीएम आवास योजना मिल चुकी है उसके आइडी का इस्तेमाल कर अवैध राशि का उठाव कर लिया गया है। जबकि लाभार्थी को आवास योजना की राशि के उठाव का जानकारी ही नहीं है। वही एक मृत व्यक्ति के नाम से भी आवास योजना की राशि उठाकर गोलमाल कर लिया गया है। इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण टीम लीडर सोनू कुमार, चंदन कुमार, बीआरपी गुड्डी कुमारी, अंजना कुमारी, किरण कुमारी, पिकी देवी, रंजन कुमारी, नीलम कुमारी एवं उषा कुमारी ने बताया कि पीएम आवास योजना में हुई धांधली की जांच पड़ताल हमलोगों ने पंचायत और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर की तो हमने पाया कि प्रखंड स्तर के अधिकारियों और आवास सहायक के मिलीभगत से भारी धांधली मचाई गई है। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों के आरोप को सत्य और सही बताया है। टीम के सदस्यों ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान मिली शिकायतों का सारा रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंप दी जाएगी। बिहार सरकार के द्वारा फिर विभाग द्वारा रिपोर्ट संबंधित जिले के जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और दोषी अधिकारियों पर जिला अधिकारी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया,पंचायत सचिव,आवास सहायक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी