अभाविप ने किया सेल्फी विथ कैंपस का आयोजन

मधेपुरा। छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति अभियान के तहत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीएनएमयू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 07:41 PM (IST)
अभाविप ने किया सेल्फी विथ कैंपस का आयोजन
अभाविप ने किया सेल्फी विथ कैंपस का आयोजन

मधेपुरा। छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति अभियान के तहत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीएनएमयू के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, टीपी कॉलेज तथा पीएस कॉलेज में सेल्फी विथ कैंपस का आयोजन किया। बताया गया कि अभाविप के द्वारा यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। सेल्फी विथ कैंपस कार्यक्रम में जिले के सभी महाविद्यालयों, स्कूलों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में किया जाएगा। मौके पर टीपी कॉलेज सेंट्रल काउंसिल मेंबर दिलीप कुमार ने कहा कि एबीवीपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकमात्र स्वतंत्र छात्र संगठन के नाते छात्र हित एवं देश हित की रक्षा का काम कर रही है। अपने सतत देशव्यापी गतिविधियों से वातावरण तैयार करते हुए लाखों छात्रों को देश समाज के लिए सोचने व कुछ करने का अवसर प्रदान किया है। पीएस कॉलेज के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि अभाविप द्वारा भ्रष्टाचार, अराजक तत्व, दलाल, रै¨गग गुंडागर्दी छात्राओं के साथ छेड़छाड़, नशाखोरी तथा प्रशासन की तानाशाही से मुक्ति के लिए लगातार अभियान एवं आंदोलन चलाया जा रहा है। महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं का व्यापक सहयोग एवं नेतृत्व का अवसर प्रदान कर उसे समाज में सम्मान सुरक्षा दिलाने के लिए अभाविप लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर बीएनएमयू कॉमर्स पीजी विभाग के काउंसिल मेंबर सागर कुमार, आसिफा, दीपेंद्र कुमार, श्वेता रानी, ईशा रानी, अमित कुमार, रूपेश कुमार, पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, चंदन कुमार विश्वजीत पीयूष, शिवम कुमार, अंकेश कुमार, शादत आलम, नीरज कुमार, रघुनंदन कुमार, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत इत्यादि मौजूद थे।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी