निरीक्षण में 35 अनुपस्थित, तीन कार्यालयों में लटका मिला ताला

मधेपुरा। नवपदस्थापित एसडीओ वृंदा लाल ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया। एसडीओ करीब साढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 07:41 PM (IST)
निरीक्षण में 35 अनुपस्थित, तीन कार्यालयों में लटका मिला ताला
निरीक्षण में 35 अनुपस्थित, तीन कार्यालयों में लटका मिला ताला

मधेपुरा। नवपदस्थापित एसडीओ वृंदा लाल ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया। एसडीओ करीब साढ़े 10 बजे कार्यालय का निरीक्षण को पहुंचे थे। निरीक्षण के क्रम में काफी तादाद में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मनरेगा, कृषि एवं सीडीपीओ कार्यालय में ताला बंद था। इन कार्यालयों के कोई भी कर्मी मौजूद नहीं थे। वहीं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग एसडीओ द्वारा की गई है। अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से एसडीओ ने तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जबाव देने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण के जबाव से असंतुष्ट होने पर सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अंचल कार्यालय में 11 में से सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। वहीं प्रखंड कार्यालय से 28 कर्मचारी गायब थे।

ये सब कर्मचारी थे अनुपस्थित

अंचल कार्यालय -- उच्च वर्गीय लिपिक भूपेन्द्र कुमार, सहायक श्रवण कुमार, देव नारायण राम, संविदा अमीन मनोज कुमार, कार्यपालक सहायक ¨सकु कुमारी

प्रखंड कार्यालय-- मरांडी सुनील, प्रखंड समन्यवक दिव्या कुमारी, परिचारी मु. जाकिर, आइटी सहायक महेश कुमार चैपाल, तासिया परवीन, कार्यपालक सहायक पुष्पा कुमारी, अजय कुमार, विनय कुमार, प्रभाष कुमार

आवास सहायक --दीपक कुमार, वरूण कुमार, प्रवीण शंकर आनंद, राजीव कुमार, अमित कुमार, आनंद कुमार, चन्द्रजीत कुमार, दीपक कुमार, मिथलेश कुमार एवं नीरज कुमार

विकास मित्र - तेजनारायण ऋषिदेव, ब्रहमदेव ऋषिदेव,चन्द्रकिशोर ऋषिदेव, किशोर कुमार, गुलिया देवी, रंजु कुमारी, जुल्का कुमारी, किरण देवी, गीता देवी, कोशी पुनर्वास एबीई ज्योति कुमार, केएसडब्ल्यू गोपाल चन्द्र विश्वास व गोविन्द कुमार।

chat bot
आपका साथी