रोज शाम उदाकिशुनगंज की सड़कों पर लगता है जाम

मधेपुरा । अनुमंडल मुख्यालय के लोग इन दिनों जाम की समस्या से खास परेशान है।

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 06:19 PM (IST)
रोज शाम उदाकिशुनगंज की सड़कों पर लगता है जाम

मधेपुरा । अनुमंडल मुख्यालय के लोग इन दिनों जाम की समस्या से खास परेशान है। जाम से निजात दिलाने के मामले में प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। खासकर कर हाट लगने के दिन जाम बढ़ जाया करता है। जिस कारण मुख्य बाजार की सड़क पर जाम लग जाया करता है। लोग बाग परेशान हो रहे है। मालूम हो कि मुख्यालय के दुर्गा स्थान के पास हर मंगलवार और शुक्रवार को हाट लगता है। जहां कुछ लोग सड़क के किनारे ही हाट लगाने बैठ जाते है। जबकि हाट के दिन सड़क पर ऑटो, रिक्सा खड़ा कर यात्री को ढ़ोया जाता है। वहीं बाजार करने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर खरीददारी किया करते है। जबकि गुदरी हाट प्रतिदिन लगता है। यहां पर भी जाम लग जाया करता है। जाम का एक कारण सड़क पर दुकान सजाना भी है। बाजार के दुकानदार सड़क पर ही दुकान सजाते है। जबकि बाजार कि सड़क चौड़ी हो चुकी है। यद्यपि लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की मांग की है।

-----------------------------------

जाम को लेकर प्रशासन गंभीर है। जल्द ही जाम की समस्या का निदान कर दिया जाएगा।

उत्पल हिमवान

अंचलाधिकारी

उदाकिशुनगंज मधेपुरा

chat bot
आपका साथी