बाबा विशु राउत मंदिर में दो लाख पशुपालकों ने किया दुग्धाभिषेक

मधेपुरा। कोसी की कछार में अवस्थित चौसा प्रखंड क्षेत्र के बाबा विशु राउत मंदिर पचरासी में चा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 02:36 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 02:36 AM (IST)
बाबा विशु राउत मंदिर में दो लाख पशुपालकों ने किया दुग्धाभिषेक
बाबा विशु राउत मंदिर में दो लाख पशुपालकों ने किया दुग्धाभिषेक

मधेपुरा। कोसी की कछार में अवस्थित चौसा प्रखंड क्षेत्र के बाबा विशु राउत मंदिर पचरासी में चार दिवसीय राजकीय मेला का शुभारंभ रविवार से हो गया। मेला में सुबह से ही दुग्धाभिषेक के लिए पशुपालकों की भीड़ लगी रही। स्थानीय मेला सर्वोच्च समिति एवं चरवाहा कल्याण संघ के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि आधी रात से ही बाबा के गर्भ गृह में कपाट खोलकर वैदिक मंत्रोउच्चार कर बाबा की समाधि की पूजा की गई। सुबह से ही दग्धाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की कतार मंदिर में लग गई। श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए दुग्धाभिषेक से मंदिर परिसर में दूध कि नदी बहने लगी। आस्था के जनसैलाब के बीच लोगो की बाबा विशु के प्रति विश्वास के कारण नेपाल, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड और भागलपुर सहित दूर-दूर के श्रद्धालुओं ने रात में ही स्नान कर हाथ में दूध का डिब्बा कमंडल लिए बाबा के मंदिर में लाइन में खड़े होकर बाबा विशु की जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था। जानकारी के अनुसार दोपहर श्रद्धालुओं का आंकड़ा दो लाख पार कर गया। बाबा के श्रृंगार पूजा एवं दुग्धाभिषेक के बाद पशुपालक अपने पशु के स्वस्थ्य रहने के लिए भभूत व मिट्टी और बाबा विशु की समाधि पर बतासा और पुष्प अर्पित की। मौके पर मेला सर्वोच्च समिति के सदस्य रामदेव सिंह, मुर्शीद आलम, रघुनंदन प्रसाद यादव, चरवाहा कल्याण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, कोषाध्यक्ष सह सचिव कैलाश यादव, उपेन्द्र यादव, निवास चन्द्र यादव, अमरेंद्र सिंह, मिथलेश यादव, संतोष साह, सीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ शिल्पी कुमारी बेध्या, एसआइ भवेश चौधरी, एएसआइ हबीब उल्लाह अंसारी, मृत्युंजय कुमार, सदैव यादव, छोटेलाल शर्मा, अनिल यादव, विलास मंडल, जागेश्वर यादव, नक्षत्र सिंह, लगीना यादव, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी