पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पांचवे दिन सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याश्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:31 AM (IST)
पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

मधेपुरा। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पांचवे दिन सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रीमा देवी एवं मु. अरशद हुसैन ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया था। प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने की वजह से अन्य लोगों का प्रवेश तीन बजे तक के लिए वर्जित किया गया था। मालूम हो कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से अबतक कुल चार प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इनमें जन अधिकारी पार्टी से पप्पू यादव, एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव शामिल हैं। तीन अप्रैल को महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में शरद यादव करेंगे। चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी