चुनाव से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जल्द करें तय : डीएम

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:50 PM (IST)
चुनाव से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जल्द करें तय : डीएम
चुनाव से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम जल्द करें तय : डीएम

मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संचालन कराने के लिए निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम तैयार किया जाए। डीएम ने बूथ जागरूकता समूह से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन, सेक्टर गठन एवं बीएलए की नियुक्ति से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। साथ ही साथ बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को करने में कोरोना से बचाव के उपायों का निश्चित रूप से पालन करें। सभी को कहा गया कि सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क पहनना को सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, उप विकास आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी