जीपीडीपी बैठक में पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा स्थित पंचायत सरकार भवन में जीपीडीपी को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 07:34 PM (IST)
जीपीडीपी बैठक में पंचायत के विकास पर हुई चर्चा
जीपीडीपी बैठक में पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा स्थित पंचायत सरकार भवन में जीपीडीपी को लेकर मुखिया कंचन देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जीपीडीपी को ले विशेष चर्चा की गई। मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायत के विकास योजनाओं को प्राथमिकता देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भूमि विकास एवं विस्तार, भूमि संगठन एवं भूमि संरक्षण, लघु सिचाई, जल प्रबंधन, जल विभाजक क्षेत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्य किए जाने के बाद पंचायत को तेजी से विकास होगा। साथ ही पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, कुक्कुट पालन, मत्स्य उद्योग, समाजिक वानिकी, फॉर्म वानिकी, लघु वन उपज, लघु उद्योग, खादी ग्राम उद्योग, कुटीर उद्योग, ग्रामीण आवास पेयजल व पशु चारा सहित अन्य रोजगार परक क्षेत्रों के विकास पर भी विशेष चर्चा की गई। इसके अलावा मनरेगा सहित कई योजनाओं का चयन किया गया। मौके पर बीपीएम सुधांशु कुमार, आवास सहायक बबलू कुमार, सरपंच मु. निहाल, पंसस प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव, गौरी यादव, मु. तैयब, बांगट मंडल, मु. ऐनुल, बबलू यादव, शंकर मंडल, मुरलीधर झा, मिथिलेश झा, सुधीर कुमार झा, राजकिशोर यादव, शंकर झा, मु. जसीम, सिकंदर ऋषिदेव, शंकर ऋषिदेव, गौतम कुमार झा, अमित कुमार झा, गुड्डू कुमार, शंभू नाथ आचार्य, चंद्र महतो, जयंती देवी, लालो देवी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी