अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कीकार्यशैली लगा प्रश्नचिन्ह

मधेपुरा। सांसद राजेश रंजन बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के वार्ड पांच मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 08:02 PM (IST)
अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर
पुलिस कीकार्यशैली लगा प्रश्नचिन्ह
अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कीकार्यशैली लगा प्रश्नचिन्ह

मधेपुरा। सांसद राजेश रंजन बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के वार्ड पांच में बीते सात जनवरी को मनरेगा कि मिट्टी को लेकर राजकुमार मुखिया की हत्या को लेकर परिजनों से मिलने पहुंचे। मौके पर उन्होंने कहा कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा है। वहीं बुधवार की रात्रि रामपुर पहुंचे सांसद सह जाप संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मिल आर्थिक सहायता करते हुए लचर कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला। सांसद ने मृतक के पुत्री के नाम पचास हजार रुपये बैंक खाते में जमा कराने की बात कही। साथ ही पीड़ित परिवार को कबीर अंतेष्ठी और पारिवारिक लाभ नहीं मिलने की बात सुनकर सांसद ने सीओ को फोन कर जल्द राशि देने को कहा। उन्होंने कहा कि हत्या मामले के संबंध में एएसपी और एसपी से बात करेंगे। अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो जाप चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सांसद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। मालूम हो कि सात जनवरी को रामपुर पंचायत के वार्ड पांच में मनरेगा योजना के तहत नियमानुसार मिट्टी नहीं देने का विरोध करने पर राजकुमार मुखिया की हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में मृतक के भाई रंजीत मुखिया ने 12 लोगों को नामजद कर प्राथमिक दर्ज थी। लेकिन 10 दिन बाद भी मामले के एक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल साबित हुआ है। मौके पर युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, पवन यादव, अप्पू यादव, मुकेश कुमार साह, छात्र नेता अमित यादव, विश्वनाथ यादव, रमेश यादव, अशोक मुखिया, विनोद मुखिया, विजली मुखिया, राजेश कुमार, मयंक कुमार, अनुपम कुमार, आजाद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बुधवार की ही रात्रि सांसद पप्पू यादव मुरलीगंज के काशीपुर स्थित त्रिमूर्ती गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर संजीव कुमार के माता के निधन उपरांत शांति भोज में भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी