प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की लंबित वेतन देने की मांग

मधेपुरा: राज्य पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार ने राज्य सरकार प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:54 PM (IST)
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की 
लंबित वेतन देने की मांग
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की लंबित वेतन देने की मांग

मधेपुरा: राज्य पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार ने राज्य सरकार पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित समान काम, समान वेतन की सुनवाई में राज्य सरकार ने रोड़े अटकाकर शिक्षक विरोधी नीति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार के विरूद्ध वोट डालकर विरोध जताएगी। उन्होंने बताया कि वर्षों से सातवां वेतन लंबित के एरियर के भुगतान का स्टै¨डग एडवांस बैंक में जमा होने के साथ बारी-बारी से हजारों शिक्षक के खाते में देना जिला शिक्षा पदाधिकारी का सराहनीय कदम है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से हजारों शिक्षकों के लंबित वेतन की समस्या का निदान करने की अपील की है।

---------------------------

chat bot
आपका साथी