मधेपुरा : डीलर के मनमानी के विरोध में लाभुकों ने किया प्रदर्शन

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार वार्ड संख्या में डीलर की मनमानी को लेकर वार्ड के दर्जनों लाभुकों ने एसडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:40 PM (IST)
मधेपुरा : डीलर के मनमानी के विरोध में लाभुकों ने किया प्रदर्शन
मधेपुरा : डीलर के मनमानी के विरोध में लाभुकों ने किया प्रदर्शन

ेमधेपुरा। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार वार्ड संख्या में डीलर की मनमानी को लेकर वार्ड के दर्जनों लाभुकों ने एसडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लाभुकों का कहना है की डीलर शिव कुमार यादव हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत वार्ड के डीलर हैं। अनाज वितरण में हमेशा अपनी मनमानी करते हैं। न तो समय में अनाज ही मिलता है और न ही अनाज सही वजन से दिया जाता है। इसकी शिकायत हमलोगों ने कई बार की लेकिन डीलर को कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लाभुकों ने आरोप लगाया कि हमलोगों को उसना चावल के बदले अरवा चावल दिया जाता है। इस बाबत वार्ड के मनोज ऋषि देव, सरिता देवी, रणधीर कुमार यादव, फुचाय यादव, बबीता देवी, अतेश कुमार, देवचंद्र यादव, जय कुमार यादव, सौरभ कुमार, संजीव कुमार, प्रिस कुमार, रूपेश यादव, संतोष कुमार, पिटू कुमार राय, विनोद यादव, शिव कुमार ऋषि देव, विनोद ऋषि देव, सुनील ऋषि देव, कलर ऋषि देव, मनोज ऋषि देव, सदानंद ऋषि देव, सिकंदर, शंकर ऋषिदेव, मधुर देवी, फुलो देवी, कुसुम देवी, महिद्र ऋषि देव, कलानंद ऋषि देव ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर एक यूनिट पर एक किलो काटकर अनाज वितरण करता है। साथ ही वजन भी कम दिया जाता है। विरोध करने पर धमकी के साथ कह देता है जाओ जहां जाना है नीचे से ऊपर तक हम देख लेंगे। इतना ही नहीं कार्डधारी का कार्ड रखकर कहता है विरोध करेगा राशन भी नहीं देंगे कार्ड भी रद करने की धमकी भी दिया जाता है। लाभुकों का आरोप है कि डीलर एक महीने का राशन किरासन देकर पंजी पर दो तीन महीने के कालम में हस्ताक्षर व निशान लगवा लिया जाता है। इसी परेशानी से तंग का आकर सभी लाभुकों ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ लिखित आवेदन न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी