नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए सिद्ध हुआ घातक : कांग्रेस

मधेपुरा : जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से नोटबंदी के दो वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को समाह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 08:55 PM (IST)
नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए सिद्ध हुआ घातक : कांग्रेस
नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए सिद्ध हुआ घातक : कांग्रेस

मधेपुरा : जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से नोटबंदी के दो वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ¨सह यादव ने किया। इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नोट बंदी के दो साल पूरे हो गए हैं, प्रधानमंत्री मोदी का नोटबंदी का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए काफी घातक सिद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि कालाधन आया नहीं चारों तरफ महंगाई ने हाहाकार मचा दिया। लाखों गरीब लोगों की नौकरी चली गई, छोटे-छोटे उद्योग-धंधे बंद हो गए। सैकड़ों लोगों ने नोट बंदी के दौरान लाइन में खड़े होकर अपनी जान दे दी। जिसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी के तुगलकी फरमान है। मोदी के देश के करोड़ों जनता को जवाब देना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र को कायम रखने वाली संस्थाओं को देश के चौकीदार अपने अनुसार चलाने का काम कर रहा है। धरना में डॉ. अरुण कुमार, प्रो. शिव बालक प्रसाद, राजीव यादव, प्रो. प्रकाश मिश्र, आशीष कुमार ¨सह, धीरेंद्र कुमार, रामशरण यादव, अमर यादव, अनिल पौद्दार, सूर्य नारायण राम आदि शामिल थे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी