हथियारों से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 49 हजार लूटे

मधेपुरा। बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाइवे 91 पथ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हथियारों से लैस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 01:24 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 01:24 AM (IST)
हथियारों से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 49 हजार लूटे
हथियारों से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 49 हजार लूटे

मधेपुरा। बिहारीगंज-मुरलीगंज स्टेट हाइवे 91 पथ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार के शाम की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी खुबलाल राय सुरेंद्र फ्यूल सेंटर तुलसिया में लगभग पांच की संख्या में हथियार से लैस बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के नोजल मेन से 49 हजार 628 रुपये लूट लिये। लूट की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने घटना का जानकारी हासिल की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह खंगालने के बाद नोजल मेन अमित कुमार एवं रामसागर कुमार दोनों साकिन बिहारीगंज वार्ड चार निवासी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वहीं फ्यूल सेंटर के मालिक रंजेश यादव ने भी नोजल मेन पर संदेह जाहिर किया। हालांकि कुहासे की वजह से सीसीटीवी में बदमाशों का हुलिया साफ-साफ नहीं दिख रहा है। लेकिन दो बाइक पांच बदमाशों की रहने की पुष्टि की जा रहीं है। फ्यूल सेंटर के मुंशी संजय कुमार सिंह का कहना है कि घटना से पूर्व कई ट्रक में हजारों का डीजल बिक्री होने पर नोजल मेन को आफिस में रुपये जमा कराने कहा गया था। लेकिन वह रुपया जमा नहीं करा सका था। इसी क्रम में बदमाशों ने दो बाइक से धावा देकर नोजल मेन को हथियार दिखाकर कैश लूट कर बभनगामा की ओर तेजी से फरार हो गया। पेट्रोल पंप लूट की घटना से लोगों में भय का माहौल कायम है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि सीसीटीवी और मोबाइल के आधार पर संलिप्त बदमाशों की पहचान की जा रहीं है। बदमाशों कितना भी शातिर हो जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना को लेकर आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि इसके पूर्व इसी फ्यूल पंप पर बीते 15 मई 2019 को आठ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर से लगभग ढाई लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था।

chat bot
आपका साथी