उदाकिशुनगंज में जाप छात्र परिषद का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय की जगह दूसरे प्रखंड में आईटीआई कॉलेज स्थापित करने के विरोध में जाप छात्र प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 06:10 PM (IST)
उदाकिशुनगंज में जाप छात्र परिषद का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी
उदाकिशुनगंज में जाप छात्र परिषद का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

मधेपुरा। अनुमंडल मुख्यालय की जगह दूसरे प्रखंड में आईटीआई कॉलेज स्थापित करने के विरोध में जाप छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। मुख्यालय के एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता उदाकिशुनगंज में कॉलेज स्थापित करने की मांग कर रहे है।छात्र नेताओं का कहना है कि बड़ी राजनैतिक साजिश के तहत कॉलेज को अनुमंडल मुख्यालय से 25 किमी दूर चौसा प्रखंड मुख्यालय में स्थापित किया जा रहा है। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में आईटीआई कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर रखा है। सरकार के घोषणा और भौगोलिक तथा व्यवहारिक ²ष्टिकोण से कॉलेज अनुमंडल मुख्यालय में होना चाहिए।वहीं छात्र नेताओं ने अनुमंडल में बीएड कॉलेज स्थापना की मांग कर रहे है।अनशन से पूर्व छात्र नेताओं के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं शुक्रवार को विद्यालय परिसर में एकत्र हुए।अनशन पर बैठने वालों में जनाधिकार छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ऊर्फ मंटू झा,अनुमंडल अध्यक्ष नीतीश नायक,अनुमंडल उपाध्यक्ष सह कॉलेज कॉमर्स छात्र संघ उपाध्यक्ष रवि रॉय और एचएस कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार शामिल है।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी