फेल बीएड छात्रों ने विवि में काटा बबाल

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि के सभी परीक्षाफल प्रकाशन के बाद अनुत्तीर्ण छात्र पास होने को लेकर ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 01:59 AM (IST)
फेल बीएड छात्रों ने विवि में काटा बबाल
फेल बीएड छात्रों ने विवि में काटा बबाल

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि के सभी परीक्षाफल प्रकाशन के बाद अनुत्तीर्ण छात्र पास होने को लेकर हंगामा किया। सोमवार को बीएड फाइनल वर्ष-2018 के अनुत्तीर्ण छात्रों ने विवि मुख्यालय में हंगामा कर विवि प्रशासन पर दबाब बनाने की कोशिश की। कुलपति प्रो. एके राय ने छात्रों को समझा-बुझाकर 10-15 दिनों में मामले को सकारात्मक ढंग से देखने की बात कही। क्या है मामला शनिवार को बीएन मंडल विवि प्रशासन ने बीएड फाइनल वर्ष-2018 का परीक्षाफल निकाला है। इसमें कुल 1878 छात्रों में से मात्र 136 छात्र असफल हुए। छात्रों का आरोप था कि कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में हमलोगों को मात्र एक से पांच अंक कम देकर फेल कर दिया गया है। सोमवार को दर्जनों फेल छात्रों ने पहले परीक्षा विभाग में बवाल काटा। उसके बाद वे लोग कुलपति से मिलने पहुंचे। कुछ देर बाद कुलपति सभी आक्रोशित छात्रों से बात किया। उसके बाद मामला शांत हुआ। क्या है विवि स्टैंड बीएड छात्रों से वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि पहले आपलोग अपने-अपने महाविद्यालय/बीएड संस्थान से आवेदन अग्रसारित करवाकर लाइए। जिस दिन सभी आवेदन विवि परीक्षा विभाग में जमा हो जाएगा। उस दिन से 10 दिनों के अंदर हमलोग आवश्यक नियमानुकूल कार्रवाई कर मामले का निष्पादन कर देंगे।

chat bot
आपका साथी