सेमिनार में पहुंचेंगे देश-विदेश के प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परीक्षा भवन में आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 02:27 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 02:27 AM (IST)
सेमिनार में पहुंचेंगे देश-विदेश के प्रतिभागी
सेमिनार में पहुंचेंगे देश-विदेश के प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परीक्षा भवन में आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में देश-विदेश के लगभग पांच सौ प्रतिभागी शामिल होंगे। सेमिनार

की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कुलपति डॉ. अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। बुधवार को दोनों पदाधिकारियों ने सेमिनार स्थल का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सेमिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. एमआई रहमान, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. बीपी यादव, क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. मु. फजल, सह सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे। सेमिनार के संयोजक सह विभागाध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि सेमिनार में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। साथ ही नेपाल आदि पड़ोसी देशों के प्रतिभागियों ने भी आने की सहमति दी है। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था विश्वविद्यालय अतिथिशाला एवं ग‌र्ल्स हॉस्टल में की गई है। उन्होंने बताया कि सेमिनार का मुख्य विषय प्राकृतिक आपदा और मानसिक स्वास्थ्य है। उप विषय मानव जीवन पर आपदा का प्रभाव, आपदा का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव, आपदा के भावनात्मक आयाम, आपदा एवं आर्थिक विकास और वर्ष 2008 की बाढ़ और उसका कोसी का जनजीवन पर प्रभाव है। इसके अलावा योग, मानसिक रोग और मानसिक स्वास्थ्य आदि विषय भी निर्धारित किए गए हैं। इन विषयों से जुड़े लगभग 250 शोध-सारांश प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही 50 शोध आलेख भी प्राप्त हुए हैं। साथ ही कुलपति, प्रति कुलपति और कई अन्य पदाधिकारियों का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है। स्मारिका का प्रकाशन कार्य अंतिम चरण में है।

chat bot
आपका साथी