पप्पू यादव ने दाखिल किया ऑनलाइन नामांकन

मधेपुरा। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
पप्पू यादव ने दाखिल किया ऑनलाइन नामांकन
पप्पू यादव ने दाखिल किया ऑनलाइन नामांकन

मधेपुरा। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया। वे 19 अक्टूबर को व्यक्तिगत उपस्थित होकर नामांकन करने वाले थे। लेकिन अचानक अस्वस्थ होने के कारण पीएमसीएच से ऑनलाइन नामांकन का कागजात प्रस्तावक के माध्यम से मधेपुरा अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी को भिजवाया। मंगलवार को प्रस्तावक और समर्थक की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के बाद जाप समर्थकों ने अबीर, गुलाल लगा मिठाई बांट कर पप्पू के जीत की अग्रिम बधाई दिया। मौके पर जाप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा की अबकी बार मधेपुरा की जनता जात-पात से उपर उठकर सेवा मदद करने वाले कर्मवीर नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को विजयी बनाएंगें। प्रस्तावकों में प्रो. अभय यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि पिन्टू यादव, रामकुमार यादव, नूतन सिंह, विमल किशोर गौतम, देवराज अर्श बिहारी, गौरव गोपी, उमेश कोईराला, भानू प्रताप, देवशिष पासवान, सीताराम यादव, अशीष यादव, प्रेम सागर खुशखुश, शलेन्द्र कुमार, दीपक रस्तोगी, युवा रंजन, नीतीश यादव शामिल थे। मौके पर मिथुन यादव, रौशन कुमार बिट्टू, अमन कुमार रितेश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी