ई फार्मेसी के विरोध 28 को दवा दुकान रहेगी बंद

मधेपुरा। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एआईओसीडी के आह्वान पर ई-फार्मेसी और फमा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:55 PM (IST)
ई फार्मेसी के विरोध 28 को दवा दुकान रहेगी बंद
ई फार्मेसी के विरोध 28 को दवा दुकान रहेगी बंद

मधेपुरा। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एआईओसीडी के आह्वान पर ई-फार्मेसी और फर्मासिस्ट के मुद्दे पर सरकार की नीतियों के विरोध में दवा व्यवसायी 20 से 27 सितंबर तक काला बिल्ला लगाकर दुकानों पर विरोध प्रकट कर रहे हैं। ई फार्मेसी के विरोध में 28 सितंबर को अपनी दुकानों को बंद कर हड़ताल पर रहेंग। संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार एवं सचिव मनीष सर्राफ ने कहा कि इसके बाद भी सरकार अगर संघ की मांगों को नहीं मांग ई-फार्मेसी एवं फर्मासिस्ट के नाम पर दवा दुकानदारों का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया तो बाध्य होकर राज्य के सभी थोक एवं खुदरा दवा व्यवसायी अनिश्चितकालीन दुकानों को बंद करने का निर्णय लेगी।

---------------------------

chat bot
आपका साथी