आठ चिकित्सक और कर्मी हुए सम्मानित

मधेपुरा। जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाले परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016-17

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 May 2017 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 10 May 2017 05:52 PM (IST)
आठ चिकित्सक और कर्मी हुए सम्मानित
आठ चिकित्सक और कर्मी हुए सम्मानित

मधेपुरा। जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाले परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक व कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आठ चिकित्सक एवं कर्मी शामिल हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय ने चिकित्सक व कर्मियों को सम्मानित किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरलीगंज के चिकित्सक डॉ. अल्का कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घैलाढ़ के डॉ. ललन कुमार यादव, ¨सहेश्वर एवं शंकरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आनंद कुमार भगत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ¨सहेश्वर के एएनएम सरस्वती राय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के जीएनएम श्वेता कुमारी भारती, पीएचसी ¨सहेश्वर की आशा कार्यकर्ता कुमकुम कुमारी, सदर अस्पताल की आशा कार्यकर्ता रंभा कुमारी, पीएचसी बिहारीगंज की आशा कार्यकर्ता इंदू देवी, पीएचसी शंकरपुर की आशा कार्यकर्ता रितु कुमारी को सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय में आयोजित समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सिविल सर्जन डॉ. गदाधर प्रसाद पांडेय ने कहा कि जिला अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मियों को पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन चिकित्सक व कर्मियों से सीख लेनी चाहिए। इसी प्रकार बेहतर कार्य कर आप सभी भी पुरस्कार के हकदार बनेंगे। इसलिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को ससमय पूरा कर उत्कृष्ट चिकित्सक व कर्मियों की सूची में शामिल होने का प्रयास आरंभ कर दें। ताकि अगले वर्ष सम्मानित होने वाले सूची में अधिक से अधिक नाम शामिल हो सके। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ .शैलेन्द्र कुमार गुपता, डीआइओ डॉ. एके वर्मा, डीएस डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. एचएन प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, डीपीसी तेजेन्द्र कुमार, कुमार नवनीत चन्द्रा, संजीव कुमार ¨सहा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी