सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ भाकपा ने जताया आक्रोश

मधेपुरा। शहर में हुए सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:09 AM (IST)
सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ भाकपा ने जताया आक्रोश
सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ भाकपा ने जताया आक्रोश

मधेपुरा। शहर में हुए सड़क निर्माण में अनियमितता के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश जताया। प्रदर्शन कर रहे भाकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के मनोहर लाल द्वारका प्रसाद पेट्रोल पंप से कॉमर्स कॉलेज तक हुए सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर संवेदक के द्वारा अनियमितता बरती गई है। सड़क बनने के 15 दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त होने लगी। प्रदर्शन के भाकपा कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग की। वहीं प्रदर्शन के क्रम में चौसा प्रखंड के लौआ लगान के पूर्व सरपंच निवाश चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति व्याप्त है। स्थिति यह है कि 15 दिनों में सड़क बनने के साथ ही टूट भी जाती है। कार्य स्थल पर योजना की बोर्ड तक नही लगाया जाती है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष बरसात के मौसम में करोड़ों रुपए की लागत से बीपी मंडल चौक से कर्पूरी चौक होते हुए कॉमर्स कॉलेज तक सड़क निर्माण का कार्य संवेदक के द्वारा शुरू करवाया गया। परंतु अभी तक योजना पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के दौरान कराए गए कालीकरण का कार्य करने के कुछ दिन बाद ही सड़क टूटने लगी। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क निर्माण कार्य का उच्च स्तरीय जांच हो। जांच में जो भी दोषी पाया जाय उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भाकपा नेता ने कहा कि एनएच 106 एवं107 का निर्माण कार्य के गति को तेज किया जाय। लौआलगान पंचायत के पूर्व सरपंच व राजद नेता निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव के हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि एनएच 107 से जुड़ने वाली पिठाही से चमड़ाही तक पूरी तरह सड़क जर्जर है योजना पारित भी है। परंतु विभाग की लापरवाही के कारण अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। पार्टी के शैलेंद्र कुमार यादव एवं वीरेंद्र नारायण सिंह ने जिला को अपराध मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की। मौके पर भाकपा के छात्र युवा नेता सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुलजार कुमार, लक्ष्मण कुमार, रणवीर कुमार, मनोज भगत, शिवजी कुमार, बृजेश कुमार, मनोरंजन कुमार, अमरदीप कुमार, नवीन कुमार, संजीव यादव, हिमांशु यादव,मंजेश कुमार नीतीश कुमार, आशीष कुमार, नंदन कुमार, राघव कुमार,आशीर्वाद कुमार, रवी रंजन, नीतीश गुप्ता, शुभंकर कुमार, सौरभ कुमार, मांगू कुमार, शंकर कुमार, पवन कुमार, विकास भूषण, रामविलास, रितिक, सुखिदर, सरवन, सुरेंद्र, राजीव, आदि शामिल थे। वहीं आंदोलन को माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य गणेश मानव, बालम गढि़या के मुखिया एवं युवा नेता अनिल अनल,पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी