टमाटर की लाली व आलू-प्याज की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

मधेपुरा। टमाटर आलू प्याज सहित अन्य सब्जियों के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने लोगों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:04 AM (IST)
टमाटर की लाली व आलू-प्याज की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का जायका
टमाटर की लाली व आलू-प्याज की कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

मधेपुरा। टमाटर, आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने लोगों की रसोई के जायका पूरी तरह बिगाड़ दिया है। कोरोना महामारी के कारण काफी समय तक लॉकडाउन रहने और लगातार हुई बारिश के बाद सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आलू, प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर लोग कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं। आलू और प्याज की कीमतें कुछ ही दिनों में दोगुनी हो गई है। पहले आलू और प्याज 20 रुपये किलो मिल रहे थे। वहीं बढ़ती कीमतों के कारण अभी आलू और प्याज 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। इसको लेकर लोग दुकानदारों से सब्जी की बढ़ती कीमतों को ले सवाल करने पर लॉकडाउन, बाढ़ व लगातार होती बारिश का तर्क दे रहे हैं सभी सब्जियों की कीमत में हुई है वृद्धि आलू, प्याज और टमाटर में हुई अप्रत्याशि वृद्धि के साथ-साथ बैंगन, करेला, भिडी, परवल कद्दू, मूली, हरी मिर्च की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला मूली अभी 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं हरी मिर्च की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। सभी सब्जियों की कीमत में इस प्रकार की हुई वृद्धि का लोगों के बजट पर साफ असर दिख रहा है। लोग काफी कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। इस से लोगों की थाली से हरी मिर्च, टमाटर, प्याज, मूली सहित अन्य सब्जियां गायब हो रही है। सब्जी की बढ़ती कीमतों को ले स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान के बाद सब्जी की कीमतों में इस प्रकार की वृद्धि काफी चिताजनक है। सब्जी - पहले - अब

आलू - 20 - 35 से 40

प्याज - 20 - 40

टमाटर - 80 - 80

बैंगन - 20 - 30

परवल - 30 - 50

करेला - 20 - 40

भिडी - 20 - 30

कद्दू - 15 - 30 रुपये पीस

मूली - 20 - 50

हरी मिर्च - 40 - 120

परबट्टी - 20 - 40

फूल गोभी - 100

बंधा गोभी - 50

chat bot
आपका साथी