महिलाएं खुद की शक्तियों पर करें भरोसा

मधेपुरा। राष्ट्रीय युवा स्वयं8सेवक उदाकिशुनगंज द्वारा मुख्यालय स्थित हरिहर साह महाविद्यालय सभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:10 AM (IST)
महिलाएं खुद की शक्तियों पर करें भरोसा
महिलाएं खुद की शक्तियों पर करें भरोसा

मधेपुरा। राष्ट्रीय युवा स्वयं8सेवक उदाकिशुनगंज द्वारा मुख्यालय स्थित हरिहर साह महाविद्यालय सभागार में पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक पियूष कुमार ने की। जबकि संचालन अभिषेक आचार्य ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य जगदेव प्रसाद यादव, योग शिक्षक राकेश कुमार भारती ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में योग प्रशिक्षक राकेश कुमार भारती के द्वारा प्रतिभागियों को योग करवाते हुए उनके महत्वों को समझाया गया। उद्घाटन बाद वक्ताओं के द्वारा विभिन्न युवा मंडलों से पहुंचे 80 प्रतिभागियों को विभिन्न विषय-वस्तु से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक मुन्ना कुमार ने नारी सशक्तिकरण विषय पर बोलते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। नारियों को खुद की शक्तियों पर भरोसा करने की जरूरत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद यादव के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं की दशा एवं दिशा पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि सह वयोवृद्ध सहायक प्राचार्य बप्पी अधिकारी के द्वारा युवाओं से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में भाग लेने का अपील किया गया। जबकि नेहरू युवा केंद्र पियूष कुमार के द्वारा समुदाय आधारित युवा मंडल के गठन पर विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता, केंद्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर करने सम्बंधित चर्चा की गई। मौके पर डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार भारती, अरुण कुमार महतो, मिथलेश कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. सुधा कुमार, डॉ. अमित कुमार मिश्रा, डॉ. स्किबुर रहमान, मिलन कुमार, पवन मुन्ना कुमार अभिनंदन कुमार अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी