बीएनएमयू से शांतनू यदुवंशी का हुआ चयन

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंच प्रोग्राम मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 01:23 AM (IST)
बीएनएमयू से शांतनू यदुवंशी का हुआ चयन
बीएनएमयू से शांतनू यदुवंशी का हुआ चयन

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंच प्रोग्राम में विदेश जाने के बाबत पार्वती विज्ञान कॉलेज, मधेपुरा के शांतनु यदुवंशी का चयन किया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में यूवीके कॉलेज, करामा के छात्र अभिषेक अचार्या का चयन किया गया है। चयन का कार्यक्रम कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार एवं परिसंपदा पदाधिकारी-सह-एनएसएस प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। प्रतियोगिता में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार उपस्थित रहे। क्या है इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक आदान-प्रदान के वास्ते हमारे देश के चयनित प्रतिभावान युवाओं को विदेश भेजा जाता है। इसके लिए पहले कॉलेज स्तर पर एनएसएस स्वंयसेवकों का प्रतियोगिता कराकर उसे विवि स्तर पर भेजा जाता है। विवि प्रशासन प्रत्येक कॉलेज से दो-दो उत्तम एनएसएस स्वंयसेवकों का नाम मंगाती है। फिर उन तमाम स्वंयसेवकों के बीच प्रतियोगिता होता है। जिसमें अंग्रेजी भाषा में ही अपने विचार रखने होते हैं। फिर सभी स्वंयसेवकों में से एक नाम पर अंतिम मुहर लगती है। जिसे बिहार व झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होता है। फिर दोनों राज्यों से मिलाकर कुछ स्वंयसेवकों को विदेश जाने का अवसर मिलता है। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले स्वंयसेवकों को पासपोर्ट रहना अनिवार्य होता है तथा अंग्रेजी में वार्तालाप करना आवश्यक होता है। साथ ही एनएसएस स्वंयसेवकों को 29 वर्ष से अधिक की आयु नहीं होनी चाहिए होती है।

chat bot
आपका साथी