जांच के बाद ही अभिकर्ता को मिलेगा बूथ पर प्रवेश की अनुमति

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण में आठ दिसंबर को सभी नौ पं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:14 PM (IST)
जांच के बाद ही अभिकर्ता को मिलेगा बूथ पर प्रवेश की अनुमति
जांच के बाद ही अभिकर्ता को मिलेगा बूथ पर प्रवेश की अनुमति

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण में आठ दिसंबर को सभी नौ पंचायतों में होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन प्रतिबद्ध दिख रहा है। चुनाव को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दिन बूथ से निर्धारित दूरी के बाद ही बिना भीड़-भाड़ लगाए चुनाव पर्ची का वितरण किया जाना है। मतदान के पूर्व बूथ पर मतदान कर्मियों के अलावा कड़ी जांच के बाद अभिकर्ता को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा। ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए वार्ड सदस्य व मुखिया का सीयू द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी थ्री बी) के पास रहेगा। पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का सीयू तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी थ्री सी) के पास रहेगा। तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी थ्री ए) के पास पंच व सरपंच का मतपत्र रहेगा। जो उनके द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान कक्ष में प्रवेश के उपरांत सभी मतदाता बारी-बारी से सारी प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से वोट डाल सकें। इसकी कड़ी निगरानी की जाएगी। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर जहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस जवानों की मतदान केंद्रों के आसपास तैनाती रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों के 122 मतदान केंद्रों पर निगरानी रहेगी।

chat bot
आपका साथी