नामांकन करने के लिए लगी रही अभ्यर्थियों की भीड़

मधेपुरा। पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:13 PM (IST)
नामांकन करने के लिए लगी रही अभ्यर्थियों की भीड़
नामांकन करने के लिए लगी रही अभ्यर्थियों की भीड़

मधेपुरा। पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही अभ्यर्थियों व समर्थकों की भीड़ लगी रही। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस तैनात थी। अभी तक मुखिया पद के लिए 32, पंसस पद के लिए 28, सरपंच के लिए 21, वार्ड सदस्य के लिए 206 एवं पंच के लिए 59 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत से पंसस पद पर निवर्तमान पंसस ललिता देवी ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं निवर्तमान प्रमुख कृष्ण कुमार यादव ने तुलसिया पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। हथिऔंधा पंचायत से मुखिया पद पर बिहारीगंज के चिकित्सक डा. मिथलेश कुमार की मां मीरा कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि पड़रिया पंचायत से सेविका पति संतोष कुमार दास ने मुखिया पद पर नामांकन दाखिल किया। इसके साथ विभिन्न पदों के लिए नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। चार बजे दिन में प्रखंड कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि विभिन्न काउंटर पर जो अभ्यर्थी खड़े है, सभी का नामांकन दाखिल किया जाएगा। इधर नामांकन कर गेट से बाहर निकलते हीं प्रत्याशी के समर्थकों अबीर-गुलाल लगाकर माला पहनाते हुए स्वागत करते देखे जा रहे थे। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी