अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

मधेपुरा। प्रखंड की सभी 21 पंचायतों के जिला परिषद मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:04 PM (IST)
अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी
अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

मधेपुरा। प्रखंड की सभी 21 पंचायतों के जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के पद पर छठे चरण में तीन नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का गांव की गली मोहल्ला में चहलकदमी तेज हो चुकी है। संभावित प्रत्याशी अब मतदाताओं के दलान पर दस्तक देने लगे हैं। पांच साल तक नहीं दिखने वाले प्रत्याशी अब सरेआम दिखने लगे हैं। चुनाव के बहाने ही सही गांव के दलानों पर रौनक लौट आई है। गांव की सरकार के पांच साल की सत्ता के सवाल को लेकर चाय पान की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों पर वतर्मान पंचायत प्रतिनिधियों व संभावित उम्मीदवारों की चर्चाओं पर बहस छिड़ गयी है। पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट से अब धीरे-धीरे वातावरण चुनावमय होता जा रहा है। मतदाताओं को लुभाने और बहुसंख्य वोट को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। जो जनप्रतिनिधि अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं वे भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं कर रहे हैं। प्रखंड में 21 मुखिया, 21सरपंच, 29 बीडीसी सदस्य, 287 वार्ड सदस्य 287 पंचो व तीन जिला पार्षद के लिए चुनाव सुनिश्चित कराना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सभी बूथों का निरीक्षण कर लिया गया है। पंचायत चुनाव में कोई कोर कसर नही छोड़ा जाएगा। निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी